लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) के MLA शहजिल इस्लाम के अवैध पेट्रोल पंप पर योगी सरकार का बुलडोजर चलने के बाद अब सपा दफ्तर की बिजली काट दी गई है. बिजली विभाग का कहना है कि बीते 5 वर्षों से सपा कार्यालय का बिजली बिल नहीं भरा गया था. जिसके चलते यह कार्रवाई करनी पड़ी. बता दें कि सपा दफ्तर पर 1.15 लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया है.
SDO गौरव शर्मा ने बताया है कि बिल जमा करने के लिए सपा नेताओं को कई बार फोन किया गया, मगर उन्होंने बिल जमा नहीं काराया. जिसके बाद सपा कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने बताया कि सपा दफ्तर का कनेक्शन वीर पाल सिंह यादव के नाम से है. वह सपा में जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य वही अब वीर पाल सिंह यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रासपा) में राष्ट्रीय महासचिव हैं.
बता दें कि इन दिनों गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. UPCL में 10 हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटने का प्रावधान है, इसी के तहत बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के बरेली दफ्तर पर कार्रवाई की.
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को 5,911 करोड़ रुपए के आउटले की मंजूरी दी
शरद पवार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, अब तक 115 लोग अरेस्ट
'कांग्रेस के लिए 'दिग्गी तू तो हानिकारक है...', दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज