सर्व सुविधाओं से लैस होगा यूपी का जेवर एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को भेजा गया मास्टर प्लान

सर्व सुविधाओं से लैस होगा यूपी का जेवर एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को भेजा गया मास्टर प्लान
Share:

नई दिल्ली: एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से आवागमन को बेहतर बनाने में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश में उड्डयन प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है. एशिया में बन रहे सबसे बड़े जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइंग क्लब भी बनाया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जांच के लिए पहुंचा दिया गया है. उसमें ट्रेनिंग सेंटर को भी शामिल किया गया है. 

यूपी सरकार उड्डयन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए सरकारी हवाई पट्टी के इस्तेमाल की नीति में जल्द परिवर्तन करने जा रही है. इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अतिरिक्त हवाई पट्टी राजकीय विमानों और चार्टर ऑपरेशन के लिए भी उपलब्ध रहेगी. निजी संस्था को अपने खर्चे पर प्रशिक्षण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना होगा जिसका वो उपयोग कर सकेंगे. ऑपेरशन के लिए नियामक संस्थाओं से सुविधा प्राप्त करना और उनकी दिशानिर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करना होगा. 

हवाई पट्टी पर उपलब्ध अन्य संसाधनों का इस्तेमाल निजी संस्थाएं भी कर सकेंगी. इसके अलावा फ्लाइंग क्लब से शुरुआती 5 वर्ष और दोबारा 5-5 वर्ष करके 30 वर्ष तक नवीनीकरण की व्यवस्था थी जिसे अब एकमुश्त 10 वर्ष करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार, नाइट लैंडिंग की सुविधा भी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन विभाग के अधीन गतिविधियों को प्रोत्साहन नीति 2007 में तैयार की गई थी. अब 13 साल बाद सरकार द्वारा नई नीति बनाई जा रही है. 

बीएसएनएल को मुंबई, दिल्ली में फोन सेवाएं प्रदान करने का मिला लाइसेंस

वैश्विक स्तर पर मूल्य सूचकांक 54वे स्थान पर और भारत पंहुचा 7वे पायदान पर

फेस्टिव सीज़न के कारण नवंबर में जमकर बिके वाहन, थो​क बिक्री 12.73 फीसदी बढ़ी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -