ऑक्सीजन में कमी के कारण लद्दाख में तैनात जवान की मौत, परिवार में मातम

ऑक्सीजन में कमी के कारण लद्दाख में तैनात जवान की मौत, परिवार में मातम
Share:

लेह: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लद्दाख में तैनात इंडियन आर्मी के जवान धर्मपाल की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई है. उनकी तैनाती लद्दाख में थी. तैनाती के दौरान ज्यादा ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी की वजह से धर्मपाल की सेहत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नाजुक हालात में दिल्ली के सैन्य अस्पताल भेज दिया गया. यहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया. चंडीगढ़ में धर्मपाल ने 5 अगस्त को दम तोड़ दिया। 

धर्मपाल 2001 में सेना में भर्ती हुए थे।  वह जालौन के डाकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैसारी कला के निवासी थे. 2005 में उनकी शादी हुई. उनके 2 बच्चे हैं, जिसमे एक बच्चे की गत वर्ष जन्म दिन में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी. आज धर्मपाल के पार्थिव देह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव जैसारी लाया जाएगा. अचानक उनके देहांत की सूचना से गांव में मातम पसर गया है, वहीं उनके परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

बता दें कि 40 वर्षीय धर्मपाल सिंह भारतीय थल सेना के आर्टिलरी में हवलदार थे. लद्दाख की पहाड़ियों पर धर्मपाल सिंह ड्यूटी दे रहे थे. पहाड़ों पर ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. तीन भाइयों में धर्मपाल सिंह दूसरे नंबर के भाई थे. बड़ा भाई महिपाल सिंह, छोटा भाई इंद्रपाल गांव में खेती करते है.

आज है National Handloom Day, विदेशों से भी मिलती है हाथों की बुनाई को तारीफें

ग्लेनमार्क लांच करेगा Fabiflu की 400 mg वाली टेबलेट, कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाया गया डोज़

RBI के फैसलों से बाजार में बहार, सेंसेक्स 38 हज़ार के पार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -