कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुडवारा क्षेत्र में दिल्ली से फर्रूखाबाद जा रहे कार सवारों की कार को पंचर कर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने तमंचे के बल पर लगभग 2.5 लाख की लूट को अंजाम दिया है। इसके साथ ही इस लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला व एक युवक को गोली भी मार दी है। दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
फर्रूखाबाद के नवाबगंज के रहने वाली योगेश कुमार की पत्नी सावित्री के बीमार होने पर उनके बेटी-दामाद व अन्य रिश्तेदार समेत 5 लोग दिल्ली में देखने गये थे तथा वहां से वापस आ रहे थे। रात लगभग 12 बजे जैसे ही इन लोगों गंजडुडवारा कस्बा से करीब एक किमी पहले नहर के पास पहुंचे तो उनकी कार में पंचर हो गया। जैसे ही वे कार का टायर बदलने उतरे, उन्हें आसपास छिपे छह-सात हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया।
इल्जाम है कि इस दौरान बदमाशों ने कार सवारों के पास रखा 90 हजार का कैश और महिलाओं द्वारा पहने हुए लगभग 1.5 लाख के जेबरात लूट लिये। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने योगेश की पुत्री वर्षा पत्नी पवनकुमार निवासी नवाबगंज, फर्रूखाबाद व आशीष पुत्र दशरथ निवासी मलखानपुर, मैनपुरी को गोली मार दी। पांव में गोली लगने से जख्मी वर्षा व पेट में गोली लगने से घायल आशीष को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।
पहले लड़की को किया किडनेप और फिर दी जान से मारने की धमकी
डॉक्टर ने ऑपरेशन में की ऐसी लापरवाही की कि देखकर हैरान रह गए लोग