योगी के मंत्री के बिगड़े बोल- घर जा रहे मजदूरों को बताया चोर-डकैत !

योगी के मंत्री के बिगड़े बोल- घर जा रहे मजदूरों को बताया चोर-डकैत !
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ने प्रवासी श्रमिकों रों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. औरैया सड़क हादसे पर यूपी के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि हमारी संवेदना उनके साथ है. उनमे से किसी ने भी हादसे को आमंत्रित नहीं किया था, लेकिन हकीकत ये है कि यदि वो धैर्य नहीं छोड़ते तो ऐसा नहीं होता. सरकार खाना पानी मुहैया करा रही है.

उन्होंने कहा कि जगह-जगह स्टॉल बना रखे हैं, खिचड़ी बन रही हैं, खाना खिलाया जा रहा हैं. कुछ लोग रुक रहे, कुछ नहीं. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मजदूर खेतों में से चोर और डकैत की तरह भाग रहे हैं. हम उन्हें बुला रहे हैं, पानी पिला रहे हैं. मंत्री इस दौरान प्रशासन और पुलिस का बचाव करते भी नज़र आए. उदयभान के बयान पर कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि ''मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. ये श्रमिकों की ग़रीबी का उपहास करने जैसा है. यदि आप उनका सहयोग नहीं कर सकते, तो आपको  मज़दूरों की लाचारी का मज़ाक़ उड़ाने का अधिकार किसने दिया.''

चौधरी उदयभान के बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि, ''ये निहायत संवेदनहीन और निंदनीय बयान है. जनप्रतिनिधि यदि इन मज़दूरों को खाना खिला रहे हैं तो कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. इन्हें चोर-डकैत कहना शर्मनाक है.''

जल्द शुरू हो सकती हैं डोमेस्टिक फ्लाइट्स, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन

पवन सिंह ने आम्रपाली के साथ की मस्ती, यहां देखे वायरल वीडियो

पेंशनर्स की मुश्किले हुई आसान, सरकार ने बनाया नया नियम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -