लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में केन नदी के किनारे एक चरवाहे को मुगल काल के सोने के सिक्के मिले है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जिले के अंतर्गत आने वाले परेहटा गांव में एक चरवाहा केन नदी के पास अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान उसे मिट्टी में सोने के सिक्के नज़र आए, तो चरवाहे ने वो सिक्के उठा लिए इन सिक्कों पर अरबी और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ था।
चरवाहे को सोने के सिक्के मिलने की जानकारी जब पुलिस के पास तक पहुंची, तो सिसोलर थाने की पुलिस ने सोने के ग्यारह सिक्कों को बरामद कर जांच करने के लिए जिलाधिकारी को भेज दिए। सिसोलर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुल 11 सिक्के बरामद हुए है, जिन्हें जिलाधिकारी के जरिए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के लिए भेजे गए हैं। अधिकारी ने बताया है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह सिक्के कितने पुराने हैं।
वहीं, नदी किनारे सोने का सिक्के मिलने लोगों में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में लोग में सिक्के मिलने वाली जगह पर पहुंच रहे हैं। हालाँकि, पुलिस ने उस स्थान को पूरी तरह सील कर दिया है और किसी को भी वहां पर नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं, अधिकारी कह रहे हैं कि जांच के बाद ही इन सिक्कों के सही मूल्य का पता चल पाएगा।
'तिरंगा यात्रा' में किसने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ? वीडियो आया सामने, यूपी पुलिस लेगी एक्शन
अजमेर दरगाह हटाएगी मोदी सरकार, मुस्लिमों को निकालेंगे देश के बाहर.., क्या आपने देखी ये ख़बरें ?
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रही आबादी देश के लिए ख़तरा, अमित शाह हुए अलर्ट, होगा बड़ा एक्शन