लखनऊ: उत्तर प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 23 जुलाई को घोषित नई बिजली दरें आज से लागू हो चुकी हैं. अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी.
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नई दरें
0 से 100 यूनिट बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से
शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दरें
0 से 150 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट 6.00 रु. प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट
नई दरों के अनुसार, 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा. योगी सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. वहीं, घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में लगभग 10 फीसदी कम किए गए हैं. घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. नई दरों के मुताबिक, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये की दर से शुल्क वसूला जाएगा. 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये प्रति यूनिट और 101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी.
BPL परिवारों को बड़ा लाभ :-
घरेलू BPL बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से दी जाएगी. BPL परिवारों को 100 यूनिट के लिए अब महज 3 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था. बता दें कि यूपी बिजली नियामक आयोग ने बिजली बिल की दरों में कटौती करके राज्य के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.
'स्वतंत्रता दिवस' के पहले दिल्ली में मिला संदिग्ध सामान, सील हुआ इलाका
नेशनल हेराल्ड: ED की कार्रवाई से आगबबूला कांग्रेस, सड़क से संसद तक हंगामा जारी
'हमें नहीं पड़ा किसी का डर...', 'हर हर शंभू' के बाद फरमानी ने गया 'कृष्ण भजन'