लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिग हिंदू लड़की पर निकाह करने के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित की शिनाख्त मोहम्मद फैज के रूप में हुई है। आरोपित मोहम्मद फैज पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने फैज को अरेस्ट कर लिया गया है। मगर, उससे पहले फैज को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ आरोपित के परिजनों और पड़ोसियों ने धक्कामुक्की और हाथापाई की। यह घटना शनिवार (26 नवम्बर) की नौबस्ता थाना क्षेत्र की है।
दि0-17.10.22 को थाना नौबस्ता पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकी देने के सम्बन्ध में थाना नौबस्ता पर पुन: अभियोग पंजीकृत व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बनध में ACP नौबस्ता श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा दी गयी बाइट@Uppolice pic.twitter.com/TRAEKuUyIc
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 27, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं में पढ़ने वाली पीड़िता एक कारोबारी की बेटी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित परिवार ने मोहम्मद फैज पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाया है। चमनगंज के निवासी फैज पर नाबालिग छात्रा पर इस्लाम कबूलने और निकाह करने का दबाव बनाने का इल्जाम है। शिकायत के अनुसार, मोहम्मद फैज ने निकाह नहीं करने पर पीड़िता के टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी भी दी थी और उसे घर से उठा ले जाने की बात कही थी। इसके साथ ही आरोपित मोहम्मद फैज ने उसके पूरे परिवार को गोली मारने की भी धमकी दी। अक्टूबर में पीड़ित परिवार ने पहली दफा फैज के खिलाफ शिकायत की तो वह फरार हो गया था। मगर, फरारी में भी वह 25 नवंबर को पीड़िता के घर धमकी देने पहुँच गया था। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद फैज आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है और उस पर पहले से 3 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता के परिजन अक्सर बीमार रहते थे। इसी दौरान किसी ने उन्हें अजमेर दरगाह जाने की हिदायत दी थी। पीड़िता के पिता के अनुसार, मोहम्मद फैज उन्हें अजमेर जाते समय रास्ते में मिला था। बाद में उसने सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी बेटी से दोस्ती कर ली। जब वह लड़की को परेशान करने लगा, तो अक्टूबर 2022 में पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ Pocso एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। इसके बाद फैज फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित पिता को लगातार धमकियाँ मिलने के कारण उन्होंने 27 नवंबर को फिर से उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया।
ये @kanpurnagarpol वाले पॉक्सो एक्ट में फरार मोहम्मद फैज़ को पकड़ने गए थे
— आँचल यादव (राष्ट्र सर्वोपरि???????? ????????) (@AnchalTv) November 27, 2022
एक औरत हो कर नाबालिग बच्ची की पीड़ा महसूस करने के बजाए फैज की अम्मी @Uppolice से उलझ कर अपने कपूत को भगाने लगीं
मजबूरी में इन्हे धकेलने वाले ऑफीसर के खिलाफ कुछ महिला पत्रकार ही खड़ी हैं
Support #UPPolice pic.twitter.com/ph08b2786C
फरारी में मोहम्मद फैज निरंतर लोकेशन बदल रहा था। शनिवार (26 नवंबर) को पुलिस को उसकी लोकेशन चमनगंज में पाई गई। जब पुलिस ने फैज की घेराबंदी की गई, तो उसके परिवार ने महिलाओं को आगे कर दिया। बाद में महिलाओं ने आसपड़ोस के अपने समुदाय के लोगों को भी इकठ्ठा कर पुलिस से धक्कामुक्की की। बाद में अतिरिक्त फोर्स बुलाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया और फैज को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मोहम्मद फैज की अम्मी पुलिस वालों से उलझती नज़र आ रही हैं। हालाँकि, पुलिस ने महिलाओं को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
शादी का झांसा देकर मनीष ने किया प्रेमिका का बलात्कार, बुआ के घर छोड़कर हुआ फरार
चोरी करने गए चोर की दरवाजे में फंसकर मौत, रातभर इंतज़ार करती रही पत्नी
बिलाल ने दिनदहाड़े दलित विशाल को गोलियों से भूना, जातिसूचक गालियां भी दी, अनाथ हुए 2 बच्चे