लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अदालत को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपित मोहम्मद वलीम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। यह धमकी एक चिट्ठी भेज कर दी गई थी, जिसमें राशिद नाम लिखा हुआ था। धमकी भरी चिट्ठी की जाँच करते हुए पुलिस आरोपित वलीम तक पहुँच गई। आरोपित वलीम उसी अदालत में मुंशी का काम करता है। अयोध्या पुलिस ने 17 जून, 2022 (शुक्रवार) को इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी है।
थाना कोतवाली नगर #ayodhyapolice ने जनपद न्यायालय अयोध्या को बम से उडाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। #SSP_अयोध्या @ShaileshP_IPS की बाइट।#UPPolice https://t.co/16ET5S4TDG pic.twitter.com/0Bdr0JMkYD
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) June 17, 2022
अयोध्या के SSP शैलेश कुमार ने जानकारी दी है कि, 'पत्र मिलने के बाद पुलिस ने राशिद की शिनाख्त कर पूछताछ की। उसकी बातों से लगा कि उसे कोई फँसाना चाह रहा है। जब हम मामले की तह तक गए, तो इस पूरे मामले में मोहम्मद वलीम का नाम सामने आया। उसको हिरासत में ले कर पूछताछ की गई तो उसने चिट्ठी भेजना कबूल कर लिया। अब उसको जेल भेजा जा रहा है।' अयोध्या पुलिस के अनुसार, आरोपित वलीम की गिरफ्तारी 16 जून को अदालत परिसर से ही शाम 6 बजे की गई थी। पुलिस के मुताबिक, 'राशिद के नाम से कोर्ट कैंपस को उड़ाने की चिट्ठी मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। चिट्ठी पर राशिद अली का नाम लिखा हुआ था, जो सोहावल तहसील के गाँव दोस्तपुर का निवासी है। राशिद और वलीम में पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से वलीम ने राशिद के नाम से चिट्ठी पोस्ट कर दी। चिट्ठी कचहरी के ही पोस्ट ऑफिस से भेजी गई थी।'
पुलिस ने आगे बताया है कि, 'आरोपित मोहम्मद वलीम खुद अदालत में मुंशी है। उसकी आयु तक़रीबन 38 साल है। मूल रूप से गाँव जगनपुर थाना रौनाही का निवासी वलीम कचेहरी के शेड नंबर 6 के पास काम करता था। धमकी की चिट्ठी उसने अपने ही हाथ से लिखी थी। वलीम के खिलाफ धारा 506 IPC के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत कार्रवाई की गई है।'
ढाई साल तक फैशन डिजाइनर का बलात्कार करता रहा जीशान, ऐसे उजागर हुआ मामला
पुलिस को मिली सफलता, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा
नाना के कमरे में बेटी को भेजती थी मां, रातभर होता था गंदा काम