मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक विवाह समारोह में थूक लगा कर रोटी बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम नौशाद उर्फ़ सुहैल है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में ‘हिन्दू जागरण मंच’ के सचिन सिरोही ने पुलिस में लिखित तहरीर दी थी। वायरल हो रहा वीडियो अरोमा गार्डन गढ़ रोड का है, जिसके बारे में हाजा थाने में शिकायत दर्ज कराइ गई थी।
उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि नौशाद उर्फ़ सोहैल विवाह समारोह में तंदूर की रोटियाँ बनाते समय थूक कर तंदूर में सेंक रहा था। उन्होंने अपनी शिकायत में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी का भी उल्लेख किया था। ऐसे कृत्यों को महामारी एक्ट के तहत जानबूझ कर संक्रमण फैलाने की कोशिश में गिना जा सकता है। साथ ही उन्होंने इसे समाज के खिलाफ भी करार दिया था। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।
महामारी अधिनियम के तहत इस मामले को दर्ज कर पुलिस ने जांच की। कई हिन्दू संगठनों और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आक्रोश जताया था। पुलिस ने बताया है कि कानून-व्यवस्था को बनाने रखने के लिए कार्रवाई की गई और इस दौरान ये पता चला है कि ये वीडियो मंगलवार (फरवरी 16, 2021) का है। आरोपित लिसाड़ी गेट मेरठ थाना क्षेत्र स्थित डहर स्मार गार्डन मोहल्ला का रहने वाला है।
मेरठ के अरोमा गार्डन में सुहैल काफिरों की रोटी में थूक रहा है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) February 21, 2021
यदि चीन की तरह समान शिक्षा और समान संहिता लागू नहीं किया गया तथा घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया
तो न भारत बचेगा, न भारतीयता@AmitShah @blsanthosh@narendramodi @JPNadda pic.twitter.com/3J3dGvsuwd
इस सप्ताह बाजार की चाल पर विश्लेषकों की जानें राय