लखनऊ: कासगंज के बाद बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के कटघरे में आ गई है. बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली विक्रेता 15 वर्षीय दिव्यांग को दो पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा. यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि दिव्यांग की हालत नाजुक है. उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. CCTV फुटेज सामने आने के बाद बरेली के SSP रोहित सिंह सजवाण ने हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को निलंबित कर दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन कराई जा रही है.
लात, थप्पड़ और लाठी...
— राजकुमार चौधरी संयोजक (@RKChoudharyG) November 11, 2021
उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने मछली बेचने वाले कासिम को पीटा। उस पर गैरकानूनी काम करने का इल्जाम लगाया। SSP ने दो सिपाही सस्पेंड किए। #bareilly #Up @bareillypolice
pic.twitter.com/p6uSXyh3Lh
SSP का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है, घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. दिव्यांग के परिवार वालों के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे युवक दुकान से खाना खाने घर जा रहा था. इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी वहां आ पहुंचे और उसे गालियां देते हुए पीछे से लात मारकर रोक दिया. दिव्यांग का आरोप है कि, 'सिपाहियों ने कासिम से कहा कि वह बगैर लाइसेंस मछली बेचता है और उन्हें भी हिस्सा देना होगा.'
In UP's Bareilly district, a specially abled boy (amputated right hand) was brutally beaten up by two patrol cops. The incident was captured on CCTV camera. pic.twitter.com/mE3ih66wWf
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 11, 2021
दिव्यांग ने जब इससे इनकार किया तो बाइक चला रहे सिपाही ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. फिर दोनों सिपाही बाइक से उतरे, एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरा दिव्यांग को डंडे से मारने लगा. जब दिव्यांग, खुद को बचाने के लिए भागने लगा तो सिपाहियों ने दौड़ाकर पीटा और जब वह गिर गया तो भी पीटते रहे. हालत बिगड़ी तो सिपाही उसे सड़क पर ही छोड़कर चले गए. परिवार वालों ने दिव्यांग को CHC बिथरी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक थी. इस कारण CHC बिथरी ने दिव्यांग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को निलंबित कर दिया गया है.
प्रिंसपाल सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के एनबीएल में न्यूजीलैंड ब्रेकर्स के साथ साइन अप किया
गो फैशन लिमिटेड का आईपीओ 17 नवंबर से शुरू
शिक्षा के क्षेत्र में भारत, अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी: धर्मेंद्र प्रधान