देहरादून: पति की नशे की लत पूरी करने के लिए पत्नी ऐसे राह पर चल पड़ी, जिसकी वहज से वह जेल जा पहुंची। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने 40 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ का दावा है कि पति की नशे की लत पूरी करने के लिए पत्नी भी नशे के इस काले कारोबार में उतर गई।
पति-पत्नी यूपी के रामपुर जिले से स्मैक लाकर शहर के कई क्षेत्रों में बेचते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के अनुसार पकडे़ गए इंद्रेश नगर के रहने वाले अमित को बहुत समय से नशे की लत है लत को पूरा करने के लिए अमित यूपी से स्मैक लाकर बेचने का काम करता था।
बाद में अमित की पत्नी मीनू भी स्मैक बेचने के गोरखधंधे में उतर गई। पुलिस को संदेह न हो, इसलिए वह पत्नी को आगे रखा करता था। दोनों पटेलनगर और दूसरे इलाकों में स्मैक बेचने का काम करते थे। अमित खुद स्मैक खरीदकर लाता था और पत्नी उसे बेचने का काम करती थी। फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। पटेलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दंपति का चालान कर दिया गया।
पेशी पर कोर्ट आया था पति, अदालत परिसर में ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक़
मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर की दोस्ती, फिर शुरू हुआ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और तीन तलाक़ का घिनोना दौर