लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एसआरके डिग्री कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं से संबंधित एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां बुर्का पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने भीतर प्रवेश नहीं करने दिया. प्रशासन ने छात्राओं से कहा कि बुर्का बाहर उतारकर आइए, तभी कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. दरअसल एसआरके डिग्री कॉलेज में दो छात्राओं के गुटों में विवाद हो गया था और बात मारपीट तक पहुंच गई थी.
इसके बाद कॉलेज के प्रशासन ने कड़े नियम लागू करने का फैसला लिया था. अब नए नियम के अनुसार बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया. स्टाफ ने छात्राओं से स्पष्ट कह दिया कि बुर्का उतारकर आने के बाद ही आपको कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. छात्राओं से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसा कोई नियम नहीं था. हम कई बार बुर्के में क्लास में भी गए हैं, किन्तु आज हमें मना किया जा रहा हैं. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल की मानें तो उनका कहना है कि बुर्का ड्रेस कोड में नहीं आता इसलिए इसे पहनकर कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बुर्का पहनकर कॉलेज आईं छात्राओं को वापस लौटाने के लिए डंडे दिखाकर डराया जा रहा है. छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ था, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स बुला लिया था. आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया था.
इस विकसित देश की अर्थव्यवस्था भी खा रही है हिचकोले, विकास दर एक दशक के निचले स्तर पर
आरएसएस की बैठक में राष्ट्रवाद पर हुई चर्चा, बढ़ते धर्मान्तरण पर भी रखे गए विचार