लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार रात एक भीषण ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. यहां आधी रात को मुरादाबाद से बरेली की तरफ जा रही एमटी कोच ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि कोच खाली होने के कारण जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
शेयर बाजार : बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निफ्टी 56 और सेंसेक्स 275 अंक टूटा
यह ट्रेन हादसा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के धमौरा और दुगनपुर रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ, ये घटना बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे के आस पास की बताई जा रही है. हादसे के कारण ट्रेन के साथ पूरा रेलवे ट्रैक और बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. तत्काल सूचना मिलने पर मुरादाबाद और बरेली से रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया और काफी मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरियों से हटाया गया, ट्रैक जोड़ने का काम किय जा रहा है.
अब पेटीएम से भी भर सकेंगे LIC पॉलिसी का प्रीमियम, दोनों कंपनियों में हुआ करार
वहीं, रेल विभाग के आलाधिकारी और रामपुर एसपी शिवहरि मीना ने सूचना मिलने पर भी घटनास्थल का दौरा किया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में 11 कोच थे, जिसमें से छह कोच पटरी से उतर गए थे. हालांकि अब तक हादसे के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, इसकी जांच की जा रही है. अधिकारीयों ने बताया कि इस हादसे कि वजह से रेल यातायात बाधित हो गया है.
खबरें और भी:-
SBI का उपभोगताओं को एक और झटका, जल्द ही बंद हो जाएगी यह सर्विस
खुशखबरी : लगातार तीसरे दिन घटे सोने चांदी के दाम, आज यह है कीमतें
इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरुरी काम