बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो युवकों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि 6 से 7 हमलावरों ने गोकशी का इल्जाम लगाते हुए दोनों युवकों को कार से खींच लिया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन में जमकर कोहराम मच गया।
आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि घटना 2 मार्च की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जुनैदपुर और हदीमपुर का है। पीड़ित उमर के अनुसार, हम बाजार से गाजर खरीदने जा रहे थे। हमारे सामने बाइक खड़ी की और हमें कार से खींच लिया। वहां तक़रीबन छह या सात आदमी थे। उन्होंने हमसे कहा कि, 'इसे दिल्ली समझा है क्या?' इसके साथ ही उसने कहा कि उसे और उसके मित्र को एक ऐसे स्थान ले जाया गया जहां दूसरे लोग जंजीरों और हथियारों के साथ प्रतीक्षा कर रहे थे।
वहीं पीड़ित ने बताया कि, 'दिल्ली हिंसा से हमारा कोई वास्ता नहीं था।' उमर और राहिब इस दौरान हमलावरों से रहम की भीख मांगते रहे। आपको बता दें कि गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ितों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बुलंदशहर SSP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में नज़र आ रहे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी के अनुसार, छेड़खानी से सम्बंधित मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।
शादी समारोह में किशोर ने की ढाई लाख रूपए की चोरी, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम
बेटे ने सब्जी में नमक अधिक होने पर मां के साथ किया कुछ ऐसा, सुन कर रह जाएंगे दंग
सोरेन राज में अपराधी बेख़ौफ़, कोयला व्यापारी की गोली मारकर हत्या