पूर्व भाजपा MLA बृजेश प्रजापति के घर पर चलेगा योगी का बुलडोज़र, कोर्ट ने दी 15 दिन की मोहलत

पूर्व भाजपा MLA बृजेश प्रजापति के घर पर चलेगा योगी का बुलडोज़र, कोर्ट ने दी 15 दिन की मोहलत
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की तिंदवारी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के MLA रहे बृजेश प्रजापति के घर पर बुलडोजर चलना तय हो गया है. बांदा विकास प्राधिकरण (BDA) ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं होने पर विकास प्राधिकरण मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही करेगा. 

बता दें कि बृजेश प्रजापति ने विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थामा था और 2022 के चुनाव में सपा से तिंदवारी से विधानसभा मैदान में उतरे थे, मगर उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. चुनाव खत्म होते ही प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. BDA ने 22 मार्च 2022 को बृजेश को नोटिस जारी करते हुए घर के नक्शा के संबंध में 7 अप्रैल तक डाक्यूमेंट्स पेश करने के निर्देश दिए थे. बृजेश ने अपने पक्ष में प्रतिनिधि भेजकर कई कागज़ात प्रस्तुत भी किए, मगर मकान निर्माण के नक्शे से संबंधित कोई सबूत नहीं दिखा सके.

BDA कोर्ट में 16 अप्रैल 2022 तारीख लगी, जिसमें भी बृजेश मकान निर्माण के दस्तावेज नहीं दिखा सके.  इसके बाद BDA कोर्ट ने सोमवार यानी 18 अप्रैल को बृजेश प्रजापति को नोटिस जारी करते हुए खुद से मकान हटाने के लिए 15 दिनों का समय दे दिया. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो प्राधिकरण की तरफ से  मकान गिराने की कार्यवाही की जाएगी, जिसका खर्च भी मकान मालिक से वसूला जाएगा. 

पूर्वी पाकिस्तान से आए लोगों को सीएम योगी ने दी सौगात, बोले- पिछली सरकारों को क्यों नहीं दिखी इनकी पीड़ा ?

3 मई को पूरे महाराष्ट्र में 'महाआरती' करेगी MNS

दिल्ली में सोनिया और महबूबा मुफ़्ती की मुलाकात, क्या कांग्रेस के लिए सुधरेंगे हालात ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -