ममता के फ्री वैक्सीन एलान पर बोले उत्तराखंड CM- 'मुफ्त में देना बड़ा मुद्दा नहीं...'

ममता के फ्री वैक्सीन एलान पर बोले उत्तराखंड CM- 'मुफ्त में देना बड़ा मुद्दा नहीं...'
Share:

नई दिल्ली: आज ही ममता बनर्जी ने एलान किया है कि बंगाल के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वैसे उनके इस एलान के बाद से इसपर सियासत शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने ममता के इस एलान को सियासत का करार दे डाला है। हाल ही में मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि, 'कीमत अहम नहीं, सभी को टीका लगना जरूरी है।' उनके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'इस पर सियासत ठीक नहीं है।'

जी दरअसल हाल ही में ममता का एलान सुनने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देना बड़ा मुद्दा नहीं, बड़ा मुद्दा ये है कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। सवाल खड़ा करना आसान है। लेकिन सबसे पहले हमारा मकसद लोगों का जीवन बचाना होना चाहिए। हमारी टीम इस ओर अच्छे से काम कर रही है।'' वहीं उनके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने पहले से काफी तैयारी कर रखी है। वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन पर सियासत ठीक नहीं है।'

क्या कहा था सीएम ममता बनर्जी ने- आज ही ममता बनर्जी ने एलान करते हुए कहा है, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है।' आप सभी को पता हो तो अभी बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि '16 जनवरी से देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।' अब इसी क्रम में आज ममता ने मुफ्त वैक्सीन का एलान किया है और इसी वजह से अब बीजेपी ने उन पर हमला बोलना शुरु कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री पर भड़के AAP के नेता राघव चड्ढा, बताया 'भाजपा का एजेंट'

कंगना रनौत ने की सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, मिलकर बोलीं- ‘अब पता चला उन्हें मामा जी क्यों कहते हैं’

जनसंपर्क मंत्रालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -