कार में सोना किशोरी को पड़ा भारी, आग लगने से जिंदा जली

कार में सोना किशोरी को पड़ा भारी, आग लगने से जिंदा जली
Share:

देहरादून: हाल ही में  विकास भवन परिसर में लावारिस खड़े खस्ताहाल टैक्सी वाहन में आग लगने से इसके भीतर सो रही एक बालिका की मौत हो गई. मंगलवार देर रात हुए इस हादसे के दौरान मृत बालिका का छोटा भाई और तीन अन्य बच्चे भी साथ थे. समय रहते वाहन से बाहर निकलने की वजह से इनकी जान बच गई. विकास भवन परिसर में जिला कोषागार के मुख्य द्वार के सामने वर्षों से खड़े एक खस्ताहाल टैक्सी वाहन में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आग लग गई. कड़ाके की ठंड के चलते इस दौरान लोगों के घरों में दुबके होने से किसी को भी तत्काल घटना का पता नहीं चल पाया. इस बीच शोरशराबा होने पर लोग एकत्र हुए और उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर सर्विस को इसकी सूचना दी.

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. लेकिन मौके पर मौजूद बच्चे ने गाड़ी के भीतर अपनी 13 वर्षीय बहन के होने की जानकारी दी. जंहा दमकल कर्मियों ने वाहन की पिछली सीट के नीचे बालिका का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद किया.

वाहन में बालिका की मौत से उठे कई सवाल: सूत्रों का कहना है कि विकास भवन परिसर में लावारिस खड़े वाहन के भीतर मंगलवार देर रात बालिका की जलकर हुई मौत ने सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं और समाज की सजगता एवं संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भले ही पुलिस ने इसे लापरवाही से हुआ एक हादसा बताकर मामले का निस्तारण कर दिया है, लेकिन हादसे के कारण और हालात को लेकर कई सवालों का किसी के पास ठोस जवाब नहीं है. वहीं कड़ाके की ठंड में 5 नाबालिग बच्चे देर रात लावारिस हालत में अपनी परिजनों से दूर भटक गए थे, लेकिन किसी ने उनकी ओर ध्यान क्यों नहीं दिया? पुलिस के अधिकारी और बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह बच्चे पूर्व में भी कई बार अपने घर से भाग चुके हैं और उन्हें पकड़कर परिजनों के सुपुर्द किया गया, तो फिर इस मामले में पूर्व में कोई ठोस कार्रवाई कर बच्चों का पुनर्वास क्यों नहीं किया गया?

मकान के अंदर कर रहे थे अवैध काम, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

यूपी में सर्दी ने ढाया कहर, ठंड की वजह से 30 लोगों ने गवाई जान

नागरिकता कानून: एक्शन मोड में सरकार, हिंसा के कई आरोपियों को भेजा गया वसूली का नोटिस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -