केदारनाथ। देश के उत्तरी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए है। यमुना, गंगा समेत कई नदियाँ खतरे के निसान से ऊपर बह रही है। दिल्ली और यूपी के बाद अब उत्तराखंड भी बारिश की त्रासदी झेल रहा है।
भारी बारिश की वजह से अब उत्तराखंड का केदारनाथ हाईवे भी बंद हो गया है। दरअसल भारी बारिश की वजह से इस हाईवे का एक हिस्सा भूस्खलन की वजह से धसक गया है। हाइवे के इस हिस्से के धसकने के बाद से सड़क पर घटना स्थल के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। इस हाईवे के बंद हो जाने से आस-पास के इलाके के लोगों और केदारनाथ आने वाले भक्तो की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है।
#Uttarakhand: Kedarnath highway near Chandrapuri shut following heavy rainfall. Clearance of debris/mud from the road underway pic.twitter.com/wGjFa69d2F
— ANI (@ANI) August 5, 2018
हालांकि प्रशासन ने हाईवे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही हाईवे शुरू कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है। इससे पहले उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे भी बारिश की वजह से बंद हो गया था।
ख़बरें और भी
लगातार बारिश से गिर रही चीन की दीवार, बहा एक हिस्सा