एक बार फिर लगने वाला है लॉकडाउन, 10 जुलाई से शुरू होगा अगला चरण

एक बार फिर लगने वाला है लॉकडाउन, 10 जुलाई से शुरू होगा अगला चरण
Share:

बुधवार को मध्य एशियाई राष्ट्र की सरकार ने कोरोना को लेकर चौकाने वाला बयान जारी किया है. जिसमें उन्होने कहा कि उज्बेकिस्तान 10 जुलाई और अगस्त 1 के बीच लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदीयों के दूसरे चरण में प्रवेश करने वाला है. ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को किसी भी तरह रोका जा सके. पूर्व सोवियत गणराज्य ने वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया, गैर-खाद्य शॉपिंग मॉल और बाजार, पार्क, कैफे और रेस्तरां और मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया है.

WHO ने भी माना हवा से फ़ैल सकता है कोरोना का संक्रमण

विदेशी मीडिया के अनुसार, उज्बेकिस्तान में अब तक 10, 838 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देश में 41 मौतें भी हो चुकी हैं. यहां 6811 लोगों को ठीक किया जा चुका है और 3986 एक्टिव केस हैं.

WHO ने किया स्वीकार, हवा में भी फ़ैल सकता है कोरोना

कोरोना के प्रकोप ने दुनियाभर में 1.20 करोड़ लोगों को अपना शिकार बना लिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में कोरोना वायरस से संबधित कुल मामले 11,954,942 तक पहुंच गए हैं. वहीं, इस संक्रमण से अबतक 546,720 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, कोरोना से रिकवर हुए लोगों की तादाद भी 6,902,358 हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को बुरी तरह चपेट में लिया है. वहां 3,097,084 लोग कोविड19 संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. जबकि 133,972 लोगों की जान अबतक जा चुकी है. दुनिया के करीब 213 देश अभी इस महामारी की चपेट में हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या ब्राजील, भारत और रूस में है. वही, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 423,493 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,292 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 287,514 कोरोना मरीजों में से 6,563 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

जापान में बाढ़ से लगातार बढ़ रही मरने वालो की संख्या, तलाशी के बाद मिली 45 से अधिक लाशे

पाकिस्तान: बीते 24 घंटो में आए 2,980 नए मामले, 83 मरीजों ने गंवाई जान

चीन पर आई एक और आफत, अब कोई प्रतिबन्ध सहन नहीं करेंगे उइगर मुसलमान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -