Voto Mobiles ने हिंदुस्तान में एक बड़ा धमाका किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Voto Mobiles द्वारा भारत में एक साथ 4 स्मार्टफोन पेश किए गए है. इन सभी स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ पेश किया गया है. इन स्मार्टफोन में V11, V12, V3 और V5x शामिल है.
हाथ से ना जाने दें यह शानदार मौका, 15 हजार रु तक घटी हुवावे के फ़ोन की कीमत
बताया जा रहा है कि V11, V12, V3 और V5x चारों ही स्मार्टफोन में कई समानता देखने को मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि यह चारों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.1 नौगट पर काम करते हैं और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आप इन्हे अपना बना सकते हैं.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत में जल्द आएगा Vivo V12 Pro
कीमत की बात की जाए तो इन चारों स्मार्टफोन्स को 4,999 रुपये से लेकर 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. Voto V11, V12, V3 और V5x चारों स्मार्टफोन में आपको क्वाड-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वहीं V11 के मुकाबले V12 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उपलब्ध है. वहीं कंपनी ने कहा है कि इन सभी स्मार्टफोन में पावर के लिए एक ही mah की बैटरी 3000mAh बैटरी मिलेगी. Voto V3 में 5-इंच डिस्प्ले के साथ 13-मेगापिक्सल रियर और 13+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है.
जल्द आ सकता है Xiaomi Poco F2, मिली यह बड़ी जानकारी
आखिरकार जियो ने कर ही दिया धमाका, इस रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक
इंस्टाग्राम के इस काम से गुस्साए यूजर्स, आखिरकार कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
हुवावे करने जा रही अपना विस्तार, अब इस सीरीज में उतारेगी स्मार्टफोन