SSC CR में आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन

SSC CR में आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन
Share:

आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर -कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कृषि सहायक, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन विज्ञान), कॉपी होल्डर, फैरो पेंटर और वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन नलकूप परिचर के 183 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पूर्व भर्ती सम्बन्धी समस्त जानकारी को पढ़ लें इसके पश्चात् आवेदन करें 

पदों का विवरण:

• नलकूप परिचर - 01 पद

• कृषि सहायक 02 पद

• सहायक वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन विज्ञान) - 01 पद

• कॉपी होल्डर- 01 पद

• फेरो पेंटर- 02 पद

• जूनियर केमिस्ट- 06 पद

• कलाकार रिटोचर- 01 पद

• जूनियर इंजीनियर (गुणवत्ता आश्वासन) - 22 पद

• वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान) - 28 पद

• वैज्ञानिक सहायक-जेनटेक्स- 61 पद

• सहायक मानचित्र क्यूरेटर- 05 पद

• प्रयोगशाला सहायक 02 पद

• कार्यशाला सुप्रिटेंडेंट- 01 पद

• वरिष्ठ शोध सहायक 05 पद

• वस्त्र डिजाइनर 06 पद

• तकनीकी अधीक्षक (बुनाई) - 06 पद

• तकनीकी अधीक्षक (प्रोसेसिंग) - 03 पद

• फोटोग्राफर- 01 पद

• सहायक (वास्तुकला विभाग) - 18 पद

• फील्ड परिचर- 01 पद

• वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सूक्ष्मजीवविज्ञानी अनुसंधान) - 02 पद

• पुस्तकालय एवं सूचना सहायक 01 पद

• वरिष्ठ शोध सहायक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 01 पद

• चिकित्सा कंपाउंडर- 01 पद

• वरिष्ठ तकनीकी सहायक ग्रेड.ढ्ढढ्ढ (कीटनाशक) -01 पद

• वरिष्ठ तकनीकी सहायक (चीनी प्रौद्योगिकी) - 02 पद

• प्रयोगशाला परिचर- 01 पद

• वरिष्ठ तकनीकी सहायक-01 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

पदों के अनुसार सम्बंधित विषय में स्नातक की डिग्री/ डिप्लोमा और स्नातकोत्तर की डिग्री. शैक्षिक योग्यता और अनुभव के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त के लिए विस्तृत विज्ञापन लिंक देखे.

उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे:

योग्य अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 02 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएँ -

http://www.ssc-cr.org/noticeboard/Advt_CR_01-2016-English.pdf

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी :ध्वनि तरंगें और उसकी आवृत्ति‍ परिसर से जुड़े तथ्य

बैचलर ऑफ डिजाइन इन फैशन डिजाइन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -