अमृत महोत्सव के अंतर्गत वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू

अमृत महोत्सव के अंतर्गत वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू
Share:

जबलपुर/ब्यूरो:  अमृत महोत्सव के अंतर्गत वैक्सीनेशन का जन महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज जबलपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया हैं। जिसके लिए जिले में कुल 431 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं। महाअभियान में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी पात्र हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज निशुल्क लगाई जा रही हैं। टीकाकरण सत्र में करोना की दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध हैं। हालांकि महाअभियान के लिए शासन के द्वारा 55 हजार हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया है। परंतु कलेक्टर की पहल पर लगभग डेढ़ लाख हितग्राहियों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है।

महाअभियान में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी पात्र हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज निशुल्क लगाई जा रही हैं।इनमें वे 135 शहरी क्षेत्र में तथा 296 ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्रों में टीके लगाए जा रहे हैं। हालांकि महाअभियान के लिए शासन के द्वारा 55 हजार हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया है।

सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया के मुताबिक जिसको भी टीके की द्वितीय डोज लगवाये हुए 6 माह हो चुके हैं। वो टीकाकरण केन्द्र जाकर निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। कोविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बड़े स्तर पर टीकाकरण की तैयारियां की गई है। जिसके तहत डेढ़ लाख हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। शासन के द्वारा 55 हजार हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया है।

MP के शख्स को मिला 3,419 करोड़ का बिजली बिल, देखकर लगा ऐसा झटका कि पहुंच गया अस्पताल

जलमग्न हुई सड़क,लोगों की हालत खराब

बालवीर में अपनी कारीगरी से जीता इस परी ने हर किसी का दिल, फोटोज शेयर कर फैंस को कर दिया दीवाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -