छूटे हुए बच्चों एवं माताओं का सत्र लगाकर किया जायेगा टीकाकरण

छूटे हुए बच्चों एवं माताओं का सत्र लगाकर किया जायेगा टीकाकरण
Share:

उज्जैन | सात जून से 14 जून तक मिशन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण का शुभारम्भ नालन्दा विद्यालय मक्सी रोड पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता के द्वारा किया गया। मिशन इन्द्रधनुष अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जिले में समस्त शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों एवं समस्त गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इस हेतु सर्वे किये गये सभी शिशु और गर्भवती माताओं की ड्यू-लिस्ट के अनुसार ही सूक्ष्म कार्य योजना का निर्माण किया गया है।

जिससे कोई भी हितग्राही टीकाकरण से वंचित न रहे। मिशन इन्द्रधनुष के समस्त सत्रों का आयोजन आंगनवाड़ी में न कर ऐसे स्थानों पर किया जा रहा है, जहां पर बच्चे एवं गर्भवती माताएं टीकाकरण से किसी कारणवश छूट गये हैं। मिशन इन्द्रधनुष का मुख्य उद्देश्य जो न पहुंचे हम तक, हम पहुंचें उन तक’ के साथ ही 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकता है।

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता, माधव नगर अस्पताल अधीक्षक डॉ.विनोद गुप्ता, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिलीप वासुनिया, उप विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री चरणसिंह मण्डलोई, जिला आईईसी सलाहकार श्री अनस कुरैशी उपस्थित रहे।  

BJP को जीताने के लिए केजरीवाल कर रहे जनसंपर्क

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -