गुजरात के भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव को आए दिन सुर्ख़ियों में देखा जाता है। जी दरअसल वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बन जाते हैं। अब इस समय उनका एक वीडियो चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। इस समय उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह एक हनुमान मंदिर में भजनों की धुनों पर नाचते नजर आ रहे हैं।
Gujarat BJP MLA, who recovered from Covid, dances inside temple without mask pic.twitter.com/Z3TbCiFjZA
— शिवसैनिक (@sandeshkale18) September 20, 2020
जी दरअसल वडोदरा के वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक मधु श्रीवास्तव बीते शुक्रवार को ही कोरोना को मात देकर वापस घर आए हैं और अब इस बीच उनका नया वीडियो धमाल मचा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दूसरे दिन ही यानी शनिवार को वह गाजरावाडी हनुमान मंदिर गए। वहां उन्होंने भजनों पर खूब डांस किया। अब श्रीवास्तव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ यह विवाद भी खड़ा हो रहा है कि उन्होंने इस दौरान मास्क नहीं लगा रखा था।
अब लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि वे खुद कोरोना पॉजीटिव थे इस कारण उन्हें खासतौर से सावधानी बरतनी चाहिए थी। केवल यही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि उनके साथ उनके समर्थक भी बिना मास्क के ही नजर आ रहे थे। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि जैसे ही मधु श्रीवास्तव कि कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी वैसे ही उन्हें वडोदरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां एडमिट होने के पहले दिन ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया था और खुद को बाहुबली बताया था।
आज अनुराग के खिलाफ केस दर्ज करवा सकती हैं पायल
पुलिसवालों के कान मरोड़कर भाग जाता था लंगूर, ऐसे आया पकड़ में
राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर हंगामा करने वाले 8 सदस्यों को किया निलंबित