नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेकैंया नायडू द्वारा कांग्रेस पर फिर से निशाना साधते हुए सोमवार को सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों से विचलित क्यों हो रही है जबकि उन्होंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया था, फिर कांग्रेस बात अपने ऊपर क्यूँ ले रही है? नायडू ने कहा कि‘ PM ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया है. फिर कांग्रेस इतना परेशान क्यों हो रही है? ये बात समझ से परे है. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान भारत की स्थिति और बदलावों के बारे में भारतीय मूल के लोगों को बताते रहते हैं इसमें गलत क्या है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेरिका में बिना नाम लिए PM मोदी द्वारा पार्टी पर किए गए हमले की आलोचना करतेकी व इस बर्ताव से शर्मिंदा करने वाला बताया.
क्या है मामला?
गौरतलब है की सोमवार को कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनपर निशाना साधा था हालांकि उन्होने किसी का नाम नहीं लिया था.