आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म के मुताबिक 20 अप्रैल 2019 से पवित्र वैशाख मास का शुभारंभ हो गए हैं. वैशाख मास पर गुरु का प्रभाव बना रहता हैं और हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक वैशाख मास की अद्रभुत महिमा बताई गई हैं. ऐसे में हिंदी कैलेंडर में वैशाख का महीना बहुत ही खास पवित्र और विशेष होता है और वैशाख के महीने में भगवान श्री हरि विष्णु देव की कृपा मानी जाती है. ऐसे में भगवान विष्णु देव और गुरु ग्रह धन देते हैं इस कारण से पवित्र वैशाख के महीने में धन धान्य से भरा माना जाता हैं. कहते हैं व्यक्ति को इस माह में रोजगार और व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होता हैं वही वैशाख महीने में गंगा जल डालकर पवित्र स्नान करना भी बहुत ही शुभ लाभकारी और फलदायी माना जाता हैं. आइए जानते हैं इस महीने में कौन-से उपाय करने चाहिए.
वैशाख महीने में करें ये उपाय मिलेगा लाभ - कहा जाता है इस महीने में एक समय का व्रत रख सकते हैं और फिर स्नान के बाद तुलसी पूजा करना बहुत ही जरुरी होता है. इसी के साथ पूरे महीने में तुलसी पर जल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता हैं और ताम्बे के लोटे में जल दूध गुड़ आदि को मिलाकर जल चढ़ाएं. कहते हैं इस महीने पीले वस्त्र धारण करना चाहिए और बादाम शहद वाला दूध पिएं इससे आपको लाभ प्राप्त होगा. इसी के साथ वैशाख के महीने में गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं वही खास तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए या फिर घर में पवित्र नदियों या तीर्थ के जल रखें और वैशाख के महीने में दान करना भी बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता हैं. इस महीने में इन मन्त्रों का जाप करें.
आर्थिक लाभ के लिए मंत्र— 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः'
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र— 'ॐ क्लीं कृष्णाय नमः'
सर्वकल्याण के लिए मंत्र— 'ॐ नमो नारायणाय'
अच्छा लाइफ पार्टनर चाहते हैं तो करें इन देवताओं की पूजा
बहुत बुरे दामाद होते हैं इस नाम के लड़के, कभी ना करें इनसे अपनी बेटी की शादी
घर से निकलने के पहले बोले दें भगवान हनुमान का यह मंत्र, यात्रा होगी सफल