वैष्णोदेवी हादसा: 12 मृतकों में से 4 यूपी के.., घायलों-मृतकों की जानकारी के लिए ये रहे हेल्पलाइन नंबर

वैष्णोदेवी हादसा: 12 मृतकों में से 4 यूपी के.., घायलों-मृतकों की जानकारी के लिए ये रहे हेल्पलाइन नंबर
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार रात को हुए हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 15 लोग जख्मी हो गए हैं. मृतकों में अभी तक 8 लोगों की शिनख्त कर ली गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में से 4 उत्तर प्रदेश के, 2 दिल्ली के और एक-एक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. जबकि, घायल हुए 15 श्रद्धालुओं में से 4 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

इस हादसे में जिन 12 लोगों की जान है. उनमे से 8 की पहचान इस प्रकार हैं. 

35 वर्षीय श्वेता सिंह (पति विक्रांत सिंह) गाजियाबाद, 30 वर्षीय डॉ अरुण प्रताप सिंह (पिता सत प्रकाश सिंह) गोरखपुर, 38 साल के वनीत कुमार (पिता वीरमपाल सिंह) सहारनपुर, 35 वर्षीय धरमवीर सिंह निवासी सहारनपुर, 24 साल के विनय कुमार (पिता महेश चंद्र) भादेरपुर दिल्ली, 24 वर्षीय सोनू पांडेय (पिता नरिंदर पांडेय) भादेरपुर दिल्ली, 38 वर्षीय ममता (पति सुरिंदर) बीरी झज्जर हरियाणा, 26 साल के धीरज कुमार (पिता तरलोक कुमार) राजौरी, जम्मू- कश्मीर के रहने वाले हैं. 

वहीं, इस हादसे में जान गंवाने वाले 4 लोगों की शिनाख्त होनी बाकी है. प्रशासन इस सिलसिले में काम कर रहा है. प्रशासन ने इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ताकि पूरे देश से लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. 

01991-234804
01991-234053

दूसरे हेल्पलाइन नंबर इस तरह हैं

PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/  9622856295
DC Office रियासी कंट्रोल रूम room 01991245763/ 9419839557. 

इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी घायलों/मृतकों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. 

मेक्सिको ने 2021 के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में 28.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

'मैं दो कौड़ी के लोगों का नाम नहीं लेता..' जब राहत इंदौरी ने अटल जी को लेकर कही थी भद्दी शायरी

'बीहड़ में तो बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में', वो 'पान सिंह' जिससे पुलिस भी कांपती थी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -