प्रपोज डे पर ऐसी प्यारभरी शायरियों से जीते अपने पार्टनर का दिल

प्रपोज डे पर ऐसी प्यारभरी शायरियों से जीते अपने पार्टनर का दिल
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि वैंलेटाइन वीक शुरू हो चुका है. ऐसे में 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाने वाला है. ऐसे में प्यार करने वालों के लिए ये दिन काफी खास होता है क्योंकि इस दिन वह अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने प्यार को प्रपोज करना चाहते हैं तो प्यार भरे संदेश भेजकर कर सकते हैं जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जी हाँ, इनकी मदद से आप बिना किसी हिचक के कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार. आइए जानते हैं, 

शायरी- 

* मेरी सारी हसरतें मचल गयीं..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
happy propose day

* दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है.
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose डे

* कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
Happy Propose Day

* प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे..
क्या बताने से मान जाओगे ?
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
Happy Propose Day

* Love is passionate, love is blind,
there is no better promise I can make,
that I will be the best you can find.
Happy Propose Day!

* My Life is not Complete 
When u r not Here.
Will u make my Life Complete
By Holding My Hand?
Happy Propose Day

* I Promise to hold your hand no matter what happens..
Till death do us part,
Will you be my lover that I could love you forever?
Happy Propose Day

* Did you know they changed the alphabet?
They put U and I together..
Happy Propose Day

Valentine Day : वैलेंटाइन डे के पहले इन स्पेशल दिनों को सेलिब्रेट करना बिलकुल भी ना भूलें

कमर दर्द के लिए वरदान साबित होता है आठमुखी रुद्राक्ष

गुप्त नवरात्रि की इस रात को करें श्रीरुद्रयामल के गौरीतंत्र जाप, खुल जाएगी किस्मत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -