जग ज़ाहिर है कि वैलेंटाइन्स वीक आते ही सारे आशिक एक्टिव हो जाते हैं, और इस त्यौहार को खास बनाने में जुट जाते हैं. जी हाँ त्यौहार, क्योंकि आशिकों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है. हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाए और इस पल को हसीन बनाये. कई कपल्स इस वीक के खास दिनों को कही बहार जाकर सेलिब्रेट करते हैं, तो कई इसे किसी रेस्टोरेंट या किसी होटल या कैफ़े में बिताना पसंद करते हैं.
अगर यह वैलेंटाइन वीक आपका पहला वैलेंटाइन्स है, तो यह और भी खास हो जाता है. आप तरह-तरह से अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं. उन्हें रोमांटिक मैसेज भेजकर या फिर कोई प्यारा सा वॉलपेपर भेज कर आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं की इन कुछ खास चीज़ों की मदद से आप अपना वैलेंटाइन स्पेशल बना सकते हैं.
1. कैंडल लाइट डिनर.
2. आउटिंग पर जाकर.
3. प्राइवेट टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
4. किसिंग टॉय या डॉल्स गिफ्ट करें.
5. अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव.
6. कोलाज पिक्चर्स या वीडियो बनाकर करें पार्टनर को इम्प्रेस.
अगर आप भी प्लान नहीं कर पा रहे हैं कि अपने वैलेंटाइन को स्पेशल कैसे बनाएं, तो फॉलो करें यह तरीके.
14 फरवरी को होगी इन बड़ी हस्तियों में सुलह
बेशरम, बद्तमीज, खुदगर्ज होता है प्यार, वेलेंटाइन पर बोले मूवीज के ऐसे प्यारभरे डायलॉग्स
आपने देखी इंटरनेट की सनसनी प्रिया प्रकाश की कुछ अनदेखी तस्वीरें