कानपुर : सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इसमें लगभग 10 कोचों की 15 खिड़कियों के कांच टूट गए। घटना से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी फैल गई। कुछ यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर खुद को पथराव से बचाया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। मौके से टूटी हुई खिड़कियों के कांच के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं।
गोवा और देश ने आज एक सितारा खो दिया : सुमित्रा महाजन
शरारती तत्वों ने किया पथराव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस रविवार रात 10.45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। यहां से ट्रेन रवाना हुई और जैसे ही महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरसौल और प्रेमपुर के बीच पहुंची, तभी कुछ शरारती तत्वों ने हाईस्पीड ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। कोच में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी खुद को बचाने के लिए सीटों के नीचे छिप गए।
परिकर की सादगी का हर कोई था कायल, पसंद नहीं थी लाल बत्ती की गाड़ियां
अभी तक नहीं हो पाई शरारती तत्वों की पहचान
जानकारी के मुताबिक वंदेभारत के ड्राइवर और गार्ड ने रेलवे अधिकारियो से संपर्क कर ट्रेन में पथराव की सूचना दी। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ को रवाना किया गया। महाराजपुर थाना पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों से पूछताछ की गई लेकिन किसी की भी पहचान नही हो पाई। कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। वाराणसी जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई है। इसलिए वाराणसी से मुकदमा महाराजपुर थाने को स्थान्तरित किया जाएगा।
अपने आखिरी ट्वीट में भाऊ साहब को श्रद्धांजलि दे गए परिकर
नदियों में प्रदूषण को रोकने में नाकाम यूपी सरकार पर, एनजीटी ने लगाया पांच करोड़ का जुर्माना