17 अगस्त से एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए शुरू करेगा नई व्यवस्था

17 अगस्त से एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए शुरू करेगा नई व्यवस्था
Share:

वाराणसी. भारतीय एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लोगो के लिए एक नई उड़ान शुरू की है जिसके अंतर्गत अब यात्रियों को शारजाह जाने के लिए लखनऊ के चक्कर नही काटने पड़ेंगे बल्कि 17 अगस्त से उन्हें वाराणसी से ही डायरेक्ट शारजाह की सीधी उड़ान मिलेगी. शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रमुख के श्यामसुन्दर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की. कंपनी का कहना है की इसमें एक तरफ का किराया 8500 और दोनों तरफ का 15 हजार रुपये होगा. खबर के अनुसार 186 सीटर यह हवाई जहाज प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को आएगा-जाएगा। बनारस से यह शाम 5 बजे उड़ान भरेगा और 7.30 बजे पहुंचेगा। 

शारजाह से यह सुबह 10.50 बजे उड़ेगा और शाम 4 बजे यहां पहुंचेगा। कंपनी का कहना है की एयर इंडिया एक्सप्रेस से जिन लोगों ने लखनऊ से शारजाह के लिए बुकिंग करा रखी है। अगर वह चाहें तो 30 सितंबर तक की बुकिंग को स्थगित कराकर बनारस से सीधे शारजाह के लिए बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। इस दौरान कंपनी प्रमुख का कहना है की सिर्फ हमारी कंपनी यात्रियों को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराती है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -