10 लाख नौकरी पर वरुण गांधी ने PM मोदी को कहा धन्यवाद, 1 करोड़ रिक्त पदों की भी दिलाई याद

10 लाख नौकरी पर वरुण गांधी ने PM मोदी को कहा धन्यवाद, 1 करोड़ रिक्त पदों की भी दिलाई याद
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांसद वरुण गांधी ने '10 लाख भर्तियों' को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि '1 करोड़ से अधिक' पदों को भरने के लिए प्रयास करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेज काम करने होंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को बताया है कि अगले 1.5 सालों में सरकार मिशन मोड में 10 लोगों की भर्तियां करेगी।

वरुण ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे।' यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि वरुण गांधी बीते कुछ समय से अपनी पार्टी के खिलाफ मुखर रहे हैं।

सोमवार को ही भाजपा नेता ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो साझा किया था। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर उठाए गए अपने सवाल की बात करने पर ओवैसी का धन्यवाद किया था। उन्होंने लिखा कि, 'बेरोज़गारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोज़गार नौजवानों को इन्साफ़ मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा।' 

बाहुबली MLA अनंत सिंह को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट, एक्शन क्यों नहीं लेते अमित शाह ?

AAP को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -