पति-पत्नी के जीवन में कई बार प्यार होता है तो कई बार लड़ाई. ऐसे में अगर पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल अच्छा हो लेकिन कमरे में कोई वास्तु दोष हो तो वैवाहिक जीवन में पूर्ण संतुष्टि नहीं मिल पाती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहाँ पति पत्नी हो वहां का वास्तु कैसा होना चाहिए.
* सोते समय दर्पण में पति-पत्नी का प्रतिबिंब दिखाई देने से उनके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में दर्पण के प्रभाव से दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ जाता है. केवल इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार इस तनाव के कारण पति-पत्नी के बीच किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. ऐसे में पति-पत्नी को चाहिए कि रात को सोते समय उस शीशे को ढंक दें, उस पर कोई पर्दा डालकर रखें.
* पति-पत्नी दोनों को रात में सोते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर एवं पैर पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. इसी के साथ अगर इस दिशा में सोना संभव नहीं है तो आप दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर रखकर भी सो सकते हैं.
* ध्यान रहे उत्तर-पूर्व दिशा देवी-देवताओं का स्थान होती है इस कारण इस दिशा में बेडरूम शुभ फल प्रदान नहीं करता है.
* ध्यान रखे कि राधा-कृष्ण का प्रेममय फोटो अपने कमरे में जरूर लगाएं. जी दरअसल ऐसा करने पर कमरे के वास्तु दोष खत्म हो जाएंगे.
* आप अपने कमरे में जोड़े में मछलियां रखे. इससे ऐसी सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिससे पति-पत्नी के बीच आकर्षण बढ़ता है.
* अगर आप वैवाहिक रिश्तों में मधुरता पाना चाहते हैं तो पलंग पर जिस ओर आप अपने पैर रखते हैं, उसके नीचे क्रिस्टल बॉल या तराशा हुआ क्रिस्टल रखें.
* अगर आप बेडरूम में धन रखते हैं तो तिजोरी शयनकक्ष की उत्तर दिशा में रखे.
* बेडरूम में पति-पत्नी के प्रतीक स्वरूप दो सुंदर सजावटी गमले रखें इसी के साथ शयन कक्ष हमेशा सजाकर रखें.
इन 2 तरीको से सोने को नारद पुराण में बताया गया है गलत, नहीं होती माता लक्ष्मी की कृपा
अगर मनुष्य के पास हैं ये तीन चीजें तो धरती पर मिलता है स्वर्ग: चाणक्य नीति