वेटिकन सिटी: वेटिकन के मुख्य प्रवक्ता ग्रेग बुर्क और उनके डिप्टी प्रवक्ता ने सोमवार को अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद वेटिकन ने जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि पोप फ्रांसिस ने उन दोनों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. ग्रेग बुर्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया है.
चांद पर उतरने को तैयार है चीन का यह अंतरिक्ष यान
बुर्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उसने और उसके डिप्टी प्रवक्ता पालोमा गारसिया ओवेजेरो ने अपना पद से त्यागपत्र दे दिया है, जो कि 1 जनवरी से लागू हो जाएगा. बुर्क ने कहा है कि, 'वेटिकन कम्युनिकेशन में हो रहे बदलाव के इस वक़्त में हमें महसूस होता है कि यही सबसे अच्छा समय है जब होली फादर एक नई टीम को बनाने के लिए पूरी तरह से आज़ाद हों.
ग्लोबल वार्मिंग की से समस्या लड़ने के लिए कनाड़ा के वैज्ञानिको ने निकाला यह हल'
आपको बता दें कि पोप ने हाल ही में वेटिकन के समाचार पत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे संपादक को भी हटाकर तमाम वेटिकन मीडिया के लिए एक एडिटोरियल कंटेंट में अपने इटेलियन मित्र को नियुक्त कर दिया था. जिसके बाद से वेटिकन पोप के खिलाफ लोगों में अविश्वास जैसी स्थिति बन गई थी, ऐसा मीडिया रिपोर्ट से पता चला था, लेकिन हाल में वेटिकन में सब ठीक है.
खबरें और भी:-
बच्चों को बचाने वाले और शिक्षा देने वाले जॉर्जेस लोइंगर का निधन
बांग्लादेश चुनाव: तीसरी बार लगातार पीएम बनी शेख हसीना, विपक्ष ने की फर्जी मतदान की शिकायत