नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान 'वायु' तेज हो गया है। विभाग के मुताबिक अब ये तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है। गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।
इस ग्रुप ने हैक किया अमिताभ का ट्विटर एकाउंट, जाँच में जुटी महाराष्ट्र पुलिस
आ सकता है बड़ा तूफ़ान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रवात नॉर्थ वेस्ट अमीनिदीवी (लक्षद्वीप) से 380 किलोमीटर, साउथ वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) में 630 किलोमीटर और वेरावल (गुजरात) के साउथ में 780 किलोमीटर दूरी पर है। संभावना जताई जा रही है कि चक्रवात के कारण सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।
पीएम मोदी ने की सभी मंत्रालयों के शीर्ष सचिवों के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
केरल पहुंच चुका है मानसून
इसी के साथ चक्रवाती तूफान वायु उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कम दबाव वाले क्षेत्र ने गर्म समुद्री हवाओं की वजह से सोमवार को डिप्रेशन का रूप ले लिया था जो मंगलवार को चक्रवात में बदल गया।
भीषण गर्मी के बीच बिहार में दिमागी बुखार का प्रलय, कई बच्चे बीमार
थमने का नाम नहीं ले रहा है प. बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा का दौर
अमिताभ के ट्विटर एकाउंट पर लगी पाक पीएम इमरान की फोटो, मचा हड़कंप