वीडी शर्मा ने किया कमलनाथ का BJP में स्वागत, बोले- 'अगर उनके दिल में ऐसी पीड़ा है तो...'

वीडी शर्मा ने किया कमलनाथ का BJP में स्वागत, बोले- 'अगर उनके दिल में ऐसी पीड़ा है तो...'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने का ऑफर दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम का सत्तारूढ़ दल में सम्मिलित होने का स्वागत किया जाएगा। यदि उनके दिल में यह दर्द है कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण का बहिष्कार करके प्रभु श्री राम का अपमान किया है तो वे भारतीय जनता पार्टी में आ सकते हैं। वीडी शर्मा ने यह टिप्पणी भोपाल में मीडिया से चर्चा के चलते  की। उन्होंने कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अफवाहों पर यह बयान दिया।

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'यदि किसी को बीजेपी नेतृत्व एवं उसकी नीतियों में विश्वास है, तो ऐसे लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। हमने कांग्रेस के उन लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं जो मानते हैं कि उनकी पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। भरत के मन में राम हैं, हृदय में राम बसे हैं। कांग्रेस ने उनका अपमान किया। यदि इन नेताओं के दिल में दर्द है तो उन्हें मौका देना चाहिए। तथा आप जो नाम (कमल नाथ) ले रहे हैं, यदि उनके दिल में ऐसी पीड़ा है, तो मुझे लगता है कि उनका पार्टी में स्वागत है।'

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहा है कि नाथ के भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने की चर्चा लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की खरीद-फरोख्त के लिए सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा फैलाई गई अफवाहों से अधिक कुछ नहीं है। बता दें कि जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' सहित नाथ के कई नजदीकी नेता कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए हैं। वहीं नाथ से इस महीने की शुरुआत में जब भारतीय जनता पार्टी में जाने की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, 'बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं इनके बारे में क्या कह सकता हूं?'

राजकोट टेस्ट को बीच में ही छोड़कर घर रवाना हुए अश्विन, क्या अब भारत 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगा ?

पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए तैयार करें नारियल गुलाब का लड्डू, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

बेसन का चीला खाकर बोर हो चुके हैं तो इन चीजों का इस्तेमाल कर बदलें इसका स्वाद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -