श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में ये क्या हो रहा है ? इस समय हर किसी के मन में यही सवाल है. घाटी में हजारों की तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ स्थानीय राजनेताओं को भी अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और फोन सेवाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सुरक्षाबलों को अब सैटेलाइट फोन इस्तेमाल के लिए दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति को संभाला जा सके.
किसी किस्म की अनहोनी घटना न हो इसके लिए घाटी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. घाटी के कोने-कोने पर सुरक्षा का सख्त पहरा है. फिर चाहे वो पर्यटक हो या फिर स्थानीय नागरिक हर किसी को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दे दी गई है. श्रीनगर में सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. आम जनता को अपने घरों से बाहर ना निकलने के लिए कहा गया है.
ऐसे में लोगों के समूह में एक साथ बाहर निकलने पर भी पाबन्दी लग चुकी है. केवल जम्मू में ही CRPF की 40 कंपनियों को तैनात किया गया है. इससे पहले कश्मीर में ही हजारों की तादाद में अतिरिक्त सुरक्षाबल पहले से ही तैनात थे. घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है. 5 अगस्त को यूनिवर्सिटियों में होने वाली परीक्षा को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
#WATCH: Security forces deployed in Srinagar in view of the imposition of section 144 CrPC from midnight 5th August. pic.twitter.com/lXiuzB9rQJ
— ANI (@ANI) August 5, 2019
मोदी सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, आज से ही शुरू हुई योजना
आरबीआई ने जारी किया संसद सदस्य और विधायक से संबंधित ये सर्कुलर
आर्थिक सुस्ती से लड़ने के लिए सस्ते क़र्ज़ को हथियार बनाएगी केंद्र सरकार