भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने रेंज रोवर (Range Rover) का एक नया मॉडल ‘वेलर’ पेश किया है इस शानदार कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही कंपनी ने इस बात की घोषणा भी की है कि वेलर का उत्पादन पूरी तरह से ब्रिटेन में ही करने की हैं।
लैंड रोवर के मुख्य डिजाइन अधिकारी गैरी मैकगवर्न ने इस उत्पाद के तैयार होने का श्रेय समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को दिया है। मैकगवर्न ने कहा, ‘‘मैं रतन टाटा का धन्यवाद करना चाहूंगा। जब उन्होंने पहली बार वेलर का स्केच देखा था, वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए और इसे पूरा करने की वकालत करते रहे।
कंपनी का मानना है कि साल का सबसे ज्यादा उत्सुकता जगाने वाला’ उत्पाद इस कार को बताया है। कंपनी ने भारत समेत पूरी दुनिया में वेलर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ब्रिटेन में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए इसका प्रॉडक्शन यहीं किया जाएगा, जिससे ग्राहकों इस कार की तरफ आकर्षित किया जा सके।
दिल्ली में हुआ देश के पहले हेलिपोर्ट का उद्घाटन, जानिए कब
पुरानी कार को बना लिया घर, जानिए कैसे