भारत के पूर्व क्रिकट खिलाड़ी वेंकटपति राजू के लिए आज का दिन काफी ख़ास है. आज ही के दिन 1969 को वेंकटपति राजू का जन्म आलामुरु में हुआ था. वे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज थे, जबकि वे दाए हाथ से बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधितव किया है. टेस्ट में उन्होंने 2 फरवरी 1990 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था, जबकि वनडे में भी उन्होंने पदार्पण न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 1 मार्च को 1990 में किया था.
वेंकटपति राजू का क्रिकेट करियर एक नजर में...
28 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में वेंकटपति राजू ने 2857 रन बनाए और 93 विकेट लिए. जिनमे 5 विकेट 5 बार शामिल है. बात वनडे मैचों की करें तो 53 मैचों की 52 पारियों में 2014 रन उन्होंने बनाए. साथ ही वनडे में 63 विकेट लिए. जिनमे 4 विकेट 2 बार शामिल है. वेंकटपति राजू ने प्रथम श्रेणी के 177 मैचों की 298 पारियों में 16332 रन बनाए और कुल 589 विकेट लिए. जिनमे 5 विकेट 31 बार शामिल है. साथ ही लिस्ट-A मैचों की बात करें तो 124 मैचों की 122 पारियों में उन्होंने 4557 रन बनाने के साथ ही 153 विकेट हासिल किए. जिनमे 5 विकेट एक बार है.
इस अभिनेत्री को डेट कर रहे बुमराह! एक्ट्रेस ने ही किया खुलासा
भारत-न्यूजीलैंड मैच में उतरेगी इंग्लैंड की जोड़ी, इस ऑस्ट्रेलियाई का होगा सबसे ख़ास रोल
VIDEO : इस खास अंदाज में मना धोनी का जन्मदिन, चेहरे पर केक, गोद में बिटिया
इस दिग्गज ने किया धोनी का समर्थन, कहा-एक भी गेंद ना खेलने वाले खड़े कर रहे सवाल