नई दिल्ली : मोटोरोला ने अपने कुछ फ़ोन के लिए एंड्राइड नूगा अपडेट दिया था. इसके अलावा एंड्राइड का नूगा अपडेट कुछ और भी स्मार्टफोन्स के लिए दिया जा रहा है. एंड्राइड का अपडेट सबसे पहले गूगल के फ़ोन्स के लिए जारी किया जाता है. वही अब एक नयी जानकारी सामने आयी है जल्द ही Motorola अपने स्मार्टफोन Moto X Play. केलिए एंड्राइड का नूगा अपडेट जारी कर सकती है. इस बात की जानकारी मिली है GFXबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर . GFXबेंच पर मोटो X प्ले को एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ देखा गया है.
इस तरह बेंचमार्क पर हैंडसेट एंड्राइड अपडेट के साथ देखा गया है इसका मतलब कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जा सकता है. मोटो X प्ले के स्पेसिफिकेशन को देखे तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी दी गयी है. क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. 2GB रैम वाले इस फ़ोन में कैमरा 21 MP रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 MP दिया गया है. 3630mAh की बैटरी दी गयी है.
इससे मिल रही है पृथ्वी के प्रलय की झलक