बॉलीवुड के जाने माने मशहूर सुपरस्टार दिलीप कुमार का आज देहांत हो गया। दिलीप कुमार बीते कुछ समय से स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें 29 जून को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल की आईसीयू में रखा गया था। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे। आज प्रातः 7।30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार को सांस लेने में समस्यां होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
An end of a great life that he lived and inspired millions all along. Rest in peace Sa'ab! His soul might have left his body but he is going to live forever in the memories of India. ❤️ #DilipKumar @TheDilipKumar pic.twitter.com/mhDbnqLCXX
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) July 7, 2021
वही दिलीप कुमार के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची वैसे ही फैंस भी दुख व्यक्त करने लगे। नतीजतन सोशल मीडिया पर #DilipKumar ट्रेंड करने लगा। कई फैंस को उनके द्वारा निभाए गए किरदार फिर से याद आ गए। एक फैन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा कि आपका हमें अलविदा कहना बहुत दुखभरा है, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि ऐसा हुनर जहां भी रहेगा, उसका वहां हमेशा सम्मान रहेगा। जबकि एक और फैन ने लिखा कि आप हमें ताउम्र याद रहेंगे।
The greatest actor in the History of Cinema is no more. May he rest in peace.#DilipKumar . pic.twitter.com/2qRWxj3scR
— Nehruvian (@_nehruvian) July 7, 2021
सायरा बानो ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा था, “दिलीप कुमार साहब की सेहत अभी स्थिर है तथा वह अभी भी आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर ले जाना चाहते हैं मगर हम चिकित्सकों की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जैसे ही डॉक्टर मंजूरी देंगे, वे उन्हें घर ले जाएंगे। उन्हें आज डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा उन्हें अपने तमाम फैंस की दुआओं की आवश्यकता है, वह शीघ्र ही वापस आएंगे।” आपको बता दें कि बीते माह के आरम्भ में भी दिलीप कुमार को सांस लेने में समस्यां होने के पश्चात् इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
With the passing of Dilip Kumar ji, India has lost a thespian par excellence. My condolences to his family and his fans across the world. #DilipKumar pic.twitter.com/UiyQ33r5pw
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 7, 2021
दिलप कुमार के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, मोदी बोले- उनका जाना सांस्कृतिक जगत के लिए क्षति
बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का हुआ निधन
करण जोहर की फिल्म को लेकर हुआ एक और खुलासा, आलिया-रणवीर के अलावा ये 3 दिग्गज स्टार भी आएंगे नजर