नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान का भगवा रंग गुलाबी ठंड में और गाढ़ा हो रहा है, मंच से लेकर प्रवेश द्वार, दीवारें, खंभे सभी कुछ भगवा रंग में रंग चुके हैं।,हर ओर भगवा पताकाएं लहरा रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से रविवार को आयोजित धर्मसभा की तैयारियां देर कल रात तक चलती रहीं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर यहां देशभर से राम भक्तों का हुजूम पहुंचेगा.
मुज़फ्फरनगर: इस इलाके के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, पहले मांग रहे अपना अधिकार
दावा किया जा रहा है कि पांच से आठ लाख रामभक्त इस धर्म सभा में शामिल होंगे. कई राज्यों से राम भक्त दिल्ली पहुंच भी गए हैं. उन्हें अलग-अलग मंदिरों, मठों और धर्मशालाओं में ठहराया गया है. यह अयोध्या, मुंबई और नागपुर जैसे बड़े शहरों में लाखों राम भक्तों की उपस्थिति वाली धर्मसभा की अगली और अहम् कड़ी है.
विधानसभा चुनावों की थकान कुछ इस तरह मिटा रहे है 'शिवराज'
11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली में इस धर्मसभा के गहरे राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं, वहीं विहिप के साथ ही संघ समेत अन्य संगठन इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. कोशिश है कि दिल्ली में 'राम सैलाब' देखकर राजनीतिक दल और सत्तारूढ़ सरकार राम मंदिर पर अपने विचार बदले और संसद से सर्वसम्मति से कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम के मंदिर के निर्माण का मार्ग सुनिश्चित करें.
खबरें और भी:-
निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर 206 कर्मियों पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ चुनाव: कवर्धा में होगी 30 चरण में मतगणना
राजस्थान चुनाव: संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ी मिली ईवीएम, निर्वाचन विभाग में मचा हड़कंप