जबलपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, योग दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जबलपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, योग दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
Share:

जबलपुर। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जबलपुर पहुंचे । उनका विशेष विमान जबलपुर के डुमना हवाई पहुंचा। यहाँ राजपाल मंगू भाई पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें परेड द्वारा सलामी भी दी गई। उनके आगमन पर अतिथियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। जहां से  कुछ समय पश्चात् संगमरमरी वादियों के मनमोहक दृश्य को देखने वे भेड़ाघाट रवाना हो गए।

यहाँ आज उप राष्ट्रपति धनखड़  मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में गौरीघाट में मां नर्मदा की संध्या आरती में सम्मिलित होंगे। आज रात्रि विश्राम के बाद सभी अतिथि कल 21 जून की सुबह गैरिसन मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

उप राष्ट्रपति के जबलपुर पहुंचते ही डुमना हवाई अड्डे में स्वागत के लिए मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, सेना के मध्य कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनके दास, विधायक अशोक रोहाणी, संभागायुक्त अभय वर्मा,केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, जबलपुर सांसद राकेश सिंह,  एवं अन्य अफसरों ने एयरपोर्ट पर ही उप राष्ट्रपति धनखड़ को गार्ड आफ आनर दिया गया।

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक उप-राष्ट्रपति की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संंध्या पर आज नर्मदा महा आरती में अतिथि हिस्सा लेंगे। उप-राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रदेश के राज्यपाल, तमाम आला जनप्रतिनिधि, मंत्रिमंडल के सदस्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारी शहर पहुंच चुके हैं।  मां नर्मदा आरती स्थल पर मंच बनया गया है और सुसज्जित प्रकाश व सुंदर लाइटिंग व्यवस्था की गई है।

जबलपुर में मौजूद है टापू वाला मिनी समुद्र

'गीता प्रेस पर सीएम का बयांन, सम्मान का विरोध करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

'धर्म बदल वरना फोटो वायरल कर दूंगा..', इंदौर में छात्रा को धमकाने वाला मंसूर गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -