बाराबंकी: दिनों दिन बढ़ती जा रही जुर्म और घटनाओं की वारदात से आज हर कोई परेशान है. हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है जिसको सुनने के बाद लोगों के दिल और दिमाग में दहशत बढ़ने लगती है. वहीं यूपी में बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 130 ग्राम मारफीन जब्त की,जिसकी कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने यह सूचना दी है कि पुलिस ने आज एमडी कालेज मोड़ कुर्सी रोड़ ग्राम अमरसण्डा में चेकिंग के दौरान शातिर तस्कर मेराज को हिरासत में ले लिया है. उसके कब्जे से लगभग 38 लाख रुपये कीमत की 130 ग्राम मारफीन जब्त की.
वहीं इस बारें आगे उन्होंने बताया कि लोहराहार मजने बहरौली निवासी हिरासत में बदमाश मेराज कुर्सी थाने का टाॅप-10 अपराधी है, जिसके खिलाफ लखनऊ व बाराबंकी के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, कत्ल की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के सात बड़े केस दर्ज किये जा चुके है. पकड़े गये अपराधी को जेल भेज दिया.
मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य भारत की बारिश को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
ICRISAT Hyderabad में निम्न पदों पर जॉब ओपनिंग, जानें क्या है अंतिम तिथि
हिमाचल प्रदेश: कोरोना महामारी के दौरान टला मंत्रीमंडल विस्तार