उत्तरप्रदेश: खूनी गेम ब्लू व्हेल का खेल अभी भी जारी है, जिसकी जानकारी यूपी के शामली से मिली है. यहां इस खेल का शिकार 7वीं कक्षा में पड़ने वाला छात्र हुआ है. इस छात्र ने ट्रेन के सामने कूंदकर अपनी जान दे दी है. बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला. जिसकी जानकारी रेलवे प्रशासन ने बच्चे के परिजन और पुलिस को दी. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा एलम गांव का रहने वाला है. छात्र के दोस्त ने बताया कि, वह कुछ दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था. उसने गेम की 48 स्टेज को पार कर लिया थी. वह 49वीं स्टेज पर था. इसे पार करने के लिए उसे ट्रेन के सामने कूदना था, जिसके बदले ज्वैलरी मिलने की बात कही गई थी.
छात्र ने बताया कि वह भी इस खेल को खेलता है. जहाँ वह 28वें, उसका दूसरा दोस्त 23वें और मृतक 49वें स्टेज पर था. बताया जा रहा है कि ब्लू व्हेल गेम में कुल 50 स्टेज होते है. इसके लास्ट स्टेज पर खुदकुशी करने का टास्क दिया जाता है. पुलिस ने छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
नर्स के साथ जंगल में किया अमंगल