चंडीगढ़: साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को सजा होने के बाद सोशल मिडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था. जिसमे एक महिला पुलिसफोर्स के आगे आगे चल रही थी. वही बताया जा रहा था कि यह राम रहीम केस की पीड़िता है. किन्तु यह वायरल खबर गलत है, दरअसल इस तस्वीर में जिसे दिखाया जा रहा है वह राम रहीम केस की पीड़िता नहीं बल्कि आईएएस अफसर साक्षी साहनी हैं और बठिंडा की एसडीएम की है. साक्षी साहनी कोर्ट के आदेशानुसार अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ मौजूद थीं, जिस समय यह तस्वीर ली गयी थी.
वायरल तस्वीर को सोशल मिडिया पर फैलाते हुए इस महिला को 'शेरनी' बताया जा रहा है. वही इसके बारे में कहा जा रहा है कि राम रहीम को सजा दिलाने के लिए 15 साल तक न्याय की जंग लड़ी यह वही शेरनी है. किन्तु यह पोस्ट गलत है.
बठिंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वल रही पोस्ट को फेक बताया है, और कहा गया है कि इस तस्वीर का राम रहीम केस से कोई संबंध नहीं है. ये तस्वीर आईएएस अफसर साक्षी साहनी हैं और बठिंडा की एसडीएम की है, तथा राम रहीम को सजा सुनाए जाने से पहले की है.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
अगर राम रहीम को जेल नहीं होती, तो नजर आते सलमान खान के शो में
...तो आज बिग बॉस के घर में भी रहता बलात्कारी राम रहीम का आतंक
शाहरुख़ ने राम रहीम के हश्र पर कुछ यु कहा
जब लात मारकर तोडा राम रहीम के बैडरूम का दरवाजा, तो अंदर मिला यह सामान
बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट भी रह चुका है बलात्कारी राम रहीम का चेला