अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई नेता गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। हालाँकि, गुजरात में AAP नेताओं के सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। बीते दिनों जब केजरीवाल गुजरात में थे, तब उनके सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे थे, वहीं घटना अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज नवरात्रि के पहले दिन बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और लोगों ने वहाँ मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, पीएम मोदी भी इस मंदिर में दर्शन करने आने वाले हैं pic.twitter.com/kAKis6OAPH
— Rohit Ranjan (@irohitr) September 26, 2022
बता दें कि, सिसोदिया गुजरात के बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में नवरात्रि की शुरुआत होने पर दर्शन करने के लिए पहुँचे थे। वहाँ पहले से ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे। इन लोगों ने जैसे ही मंदिर में सिसोदिया को देखा तो ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने चालु कर दिए। यह नारेबाजी बहुत देर तक चलती रही। इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम अपने साथ हुई इस घटना पर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। इसके बाद, सिसोदिया ने अंबाजी शक्तिपीठ में दर्शन करने को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला। इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ अम्बे साक्षात विराजमान हैं व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए हैं। अम्बे माई के चरण में देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।'
नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर मे सुबह दर्शन का सौभाग्य मिला
— Manish Sisodia (@msisodia) September 26, 2022
इस प्राचीन शक्तिपीठ मे माँ अम्बे साक्षात विराजमान है व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए है
अम्बे माई के चरण मे देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की pic.twitter.com/W4S7LLOAIJ
बता दें कि, इससे पहले जब 20 सितंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे थे, तब उन्हें भी ‘मोदी-मोदी’ के नारों का सामना करना पड़ा था। केजरीवाल बड़ोदरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। उनका स्वागत करने के लिए AAP के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर ही उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना चालु हो गए। इसकी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री केजरीवाल भी हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए थे।
सोशल मीडिया पर छाया मनिंदर.. मनिंदर.. का शोर, इस शेर के पंजे से बचना डिफेंडर्स के लिए होगा मुश्किल
एनआइए और एटीएस ने फिर की संयुक्त कार्रवाई, 20 से अधिक संदिग्धों को लिया हिरासत में
'MP हमारा बड़ा भाई, वहां शराबबंदी होगी तो यहां भी हो जाएगी', इस नेता का आया बड़ा बयान