VIDEO: अमेरिका ने किया चीन के जासूसी गुब्बारे का काम तमाम

VIDEO: अमेरिका ने किया चीन के जासूसी गुब्बारे का काम तमाम
Share:

वाशिंगटन: चार फरवरी 2023 को अमेरिकी वायु सेना के F22 रैप्टर फाइटर जेट से निकली Aim-9 साइडविंडर मिसाइल ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. इस गुब्बारे को उड़ाने में अमेरिका के तकरीबन 10 लाख डॉलर्स यानी 8.24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. Aim-9 शॉर्ट रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. 1953 से निरंतर अमेरिका इसे बनाने में लगा हुआ है. 85.3 किलोग्राम वजन वाली यह मिसाइल 9.11 फीट लंबी होती है. 

इस मिसाइल में इसमें एन्यूलर ब्लास्ट फ्रैगमेंटेशन वॉरहेड भी लगाया जा रहा है. जिसका वजन 9.4 किलोग्राम होता है. यह 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दुश्मन की ओर बढाती जा रही थी. खैर अमेरिका के इस कारनामे से चीन नाराज है. पर कुछ कर नहीं पा रहा है. चीन के इस नापाक चाल की पूरी दुनिया में अब भी चर्चा का विषय बनी हुई है. खैर अब ये बात जरूरी है कि हम उस फाइटर जेट के बारे में भी जान लें, जिससे यह मिसाइल दाग दी गई. 

अमेरिका ने दुनिया के पहले 5वीं पीढ़ीं के फाइटर जेट एफ-22 रैप्टर (F-22 Raptor) से मिसाइल दाग कर चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया. F-22 रैप्टर फाइटर जेट क्लोज रेंज डॉगफाइटिंग और बेयॉन्ड विजुअल रेंज के लिए यह प्रसिद्ध भी कहे जाते है. इसे एक पायलट उड़ाता है. इसकी लंबाई 62.1 फीट, विंगस्पैन 44.6 फीट और ऊंचाई 16.8 फीट है. अधिकतम गति 2414 KM/घंटा है.  

कॉम्बैट रेंज 850 KM है. फेरी रेंज 3200 KM है. यह अधिकतम 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. जिसमे 20 मिमी का वल्कन रोटरी कैनन भी लगा हुआ है. इसमें 4 अंडर विंग हार्ड प्वाइंट्स हैं. जिसमे हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली 8-8 मिसाइलें लगाई जा सकती हैं.

क्या-क्या कर सकता है स्पाई बैलून?: जासूसी गुब्बारा के नीचे मेटालिक प्लेटफॉर्म पर कई तरह के कैमरे लगाए जा सकते है. आजकल जासूसी के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम वाले कैमरों और राडारों की आवश्यकता भी पड़ रही है. वो भी लग जाते हैं. इसमें विजिबल स्पेक्ट्रम पर फोकस ज्यादा रहता है. यानी सामान्य कैमरे जैसे. ये निरंतर फोटो ले सकते हैं. जूम इन, जूम आउट कर सकते हैं. इसके अलावा इन पर नाइटटाइम, इंफ्रारेड कैमरा भी लगाए जा सकते हैं. 

भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोग, हुई कई मौतें

भूकंप की वजह से 10 फ़ीट नीचे खिसक गया तुर्की, अब तक 8 हजार लोगों की मौत

सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल पर दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -