अमेरिका में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखने के लिए मिल रही है। जी हाँ और लगातार बर्फबारी होने की वजह से आम जनता को यहाँ बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा, जानवर भी ठंड की वजह से काफी परेशान हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह जो वीडियो सामने आया है वह कैलिफोर्निया का है और यह वीडियो सभी को हैरान कर रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि पुराना है लेकिन इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। जी दरअसल, इस वीडियो में एक झील में एक मगरमच्छ बर्फ के बीच फंसा दिखाई दे रहा है।
Alligators survive in frozen swamps by sticking their noses through the ice to breathe. Reptiles shut down their metabolism, and they don't need to eat their heart rate slows down, their digestive system slows down, and they just sit and wait for the heat. pic.twitter.com/YAQiSwlOAc
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 16, 2022
आप देख सकते हैं उसका मुंह का हिस्सा बर्फ से ऊपर निकला था, जबकि उसका शरीर नीचे झील में ठंडे पानी में था। आपको बता दें कि यह वीडियो कैलिफोर्निया के स्वाम्प पार्क का बताया जा रहा है। जी दरअसल ट्विटर पर तानसु येगान ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मगरमच्छ को बर्फ की झील में देखा जा सकता है जिसको देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। स्वाम्प पार्क के मैनेजर जॉर्ज हावर्ड ने उसके मुंह के आसपास जमी बर्फ को हटाकर मगरमच्छ को पानी में किया। वहीं बर्फ को हटाने के लिए उसने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया।
TMC नेता साकेत गोखले फिर गिरफ्तार, इस बार लगा पैसों की हेराफेरी का आरोप
आप देख सकते हैं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तानसु ने लिखा, ''जमी हुई झील में मगरमच्छ जिंदा रहने के लिए अपनी नाक को बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद वे अपना मेटाबॉलिज्म को बंद कर देते हैं, जिससे उन्हें खाने की जरूरत नहीं पड़ती और हार्ट रेट भी धीरे हो जाता है। वे इसी तरह बैठे रहते हैं और धूप का इंतजार करते हैं।''
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। जी हाँ और आपको यह भी बता दें कि यह ओरिजनल घटना कुछ साल पहले की है। जी हाँ और उस दौरान भी भीषण ठंड की वजह से झीलें जम गई थीं। वहीं स्वाम्प पार्क के मैनेजर हावर्ड ने कहा था कि मगरमच्छों को पता होता है कि कब पानी बर्फ में बदल रहा है। इस दौरान वे अपनी नाक को बाहर निकाल लेते हैं, ताकि सांस ले सकें। इसी के साथ उन्होंने कहा, ''यह काफी हैरान करने वाला था। मुझे पहले लगा कि आखिर वे क्या कर रहे हैं, लेकिन फिर पता चला कि उन्हें पता है कि सांस लेने का यही तरीका है। कितने बुद्धिमान हैं।''
तेलंगाना: कराटे ट्रेनिंग के नाम पर चला रहे PFI कैंप, दे रहे थे गला काटने की ट्रेनिंग
शिक्षक पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस